Thursday, March 21, 2013

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की अधिसूचना (date 21-march-2013)

भारत सरकार ने कुछ देर पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की अधिसूचना से जुड़े विवादास्पद मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत राज्यमंत्री श्री नारायण सामी ने इस संबंध में घोषणा की है. अब इस वर्ष की (तथा आगे की) परीक्षा में निम्नलिखित बदलाव हो गए हैं-

१) अंग्रेज़ी के 100 अंकों के उस पेपर को हटा लिया गया है जिसके अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाने थे. इसके स्थान पर पिछले वर्षों की उसी प्रणाली को अपना लिया गया है जिसमें अंग्रेज़ी और एक भारतीय भाषा का प्रश्नपत्र 'क्वालिफाई' करना होता था.

२) निबंध का पेपर, जो पहले 200 अंकों का होता था, अब 250 अंकों का कर दिया गया है.

३) साहित्य के विषयों पर पृष्ठभूमि की जो शर्त लगाई गई थी, उसे अब हटा लिया गया है. इसका अर्थ है कि अभ्यर्थी की पृष्ठभूमि क्या है, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा. कोई भी अभ्यर्थी अपने वैकल्पिक विषय के तौर पर किसी भी भाषा के साहित्य का चुनाव कर सकेगा.

अब मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार रहेगा-

1) निबंध- 250 अंक
2) सामान्य अध्ययन के 4 प्रश्नपत्र- 250 X 4= 1000 अंक
3) एक वैकल्पिक विषय- 250 X 2= 500 अंक

मुख्य परीक्षा का कुल योग= 1750 अंक

4) साक्षात्कार- 275 अंक

कुल= 1750 + 275= 2025 अंक 



[ blog post by- Abhishek Anand] 21-03-2013

No comments:

Post a Comment